Bareilly: बिजली बिल वसूलने गए संग्रह अमीन को दबंगों ने दौड़ाया...फाड़ डाली आरसी
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में बिजली बिल की वसूली करने गए सदर तहसील के संग्रह अमीन मनोज कुमार यादव के साथ दबंगों ने मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने भाग कर जान बचाई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
संग्रह अमीन मनोज कुमार यादव ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में उन्हें आशद अली और अफसान अली के नाम से 2 लाख 17 हजार 496 रुपये की आरसी विभाग से मिली थी। वह वसूली के लिए शुक्रवार शाम आशद अली और अफसान अली के घर पर गए। जहां पर आवाज देने पर आशद अली और अफसान अली के पिता इरशाद अली बाहर आए। उनको आरसी संबंधित जानकारी देते हुए जमा करने को कहा। आरोप है कि इतने में आशद अली और अफसान अली आ गए। आरोप है कि आरसी को आशद अली ने छीन लिया और फाड़कर फेंक दिया। तीनों ने उनके साथ मारपीट भी की।
वनमंत्री ने एसडीओ की जांच कराने को लिखा पत्र
भाजपा पार्षद से फोन पर अभद्र भाषा में बात करने के मामले में एसडीओ के खिलाफ जांच के लिए वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। दरअसल, कुछ दिन पहले झुके पोल को ठीक कराने के लिए इंद्रा नगर के भाजपा पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने राजेंद्र नगर में तैनात एसडीओ से फोन पर बात की थी। आरोप है कि एसडीओ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। वन मंत्री ने अधिशासी अभियंता से मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।
