कानपुर देहात में बाइक सवार को बचाने में ट्रक की कार से हुई भिड़ंत...महिला की मौत; पांच अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थाना क्षेत्र के मूढादेव गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी सिकंदरा पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तनाव डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। 

कानपुर नगर के किदवई नगर निवासी चालक रुद्राक्ष दुबे, पूजा मिश्रा, वीर मिश्रा, मीरा सक्सेना और वीरा मिश्रा कार पर सवार होकर जनपद मथुरा के बरसाना से वापस लौट रहे थे। वह जैसे ही सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के मूढ़ादेव गांव के पास पहुंचे। तभी अचानक कार के आगे बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में टकरा गई। 

दुर्घटना में कार सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिकंदरा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मीरा सक्सेना (35) पत्नी मुकेश सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। रसधान चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में सिकंदरा थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डफरिन में मिडवाइफरी लेड केयर यूनिट का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं को मिली गरिमा और गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवा

संबंधित समाचार