शाहजहांपुर: होली पर पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार रुकी, सीतापुर और छोटे स्टेशनों के यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: होली पर रेल प्रशासन ने डाउन और अप लाइन की रोजा-बरेली पैसेंजर समेत दस पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से सीतापुर जाने वाले और छोटे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बसों का अधिक किराया की मार झेलनी पड़ रही है।

रेल प्रशासन होली के पर्व पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। डाउन अप लाइन की रोजा-बरेली पैसेंजर, शाहजहांपर बालामऊ पैसेंजर, शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर,शाहजहांपुर-सीतापुर और शाहजहांपुर- गौण्डा पैसेंजर संचालन तीन माह से बंद पड़ा है। सीतापुर दोनों पैसेंजर का संचालन बंद होने से यत्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

सीतापुर जाने वाले यात्री सुबह किसी ट्रेन से उतरते है तो पता चलता है कि पैसेंजर ट्रेन बंद है। यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोग सीतापुर के लिए बस का सफर करते है और अधिक किराया की मार पड़ती है। इसके अलावा शाहजहांपुर से बरेली और शाहजहांपुर-लखनऊ के बीच छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है। जबकि पैसेंजर ट्रेन छोटे स्टेशन पर रुकने से यात्रियों को काफी राहत थी।

छोटे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पैसेंजर ट्रेन न चलने से अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ चल रही है। लोगों ने मांग की है कि होली के पर्व को लेकर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाए। सीएमआई एसके ठाकुर ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से आदेश पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रक चालक ने बच्ची से खेत पर किया दुष्कर्म

संबंधित समाचार