Bareilly: 11 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Bareilly: 11 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

अमृत विचार, बरेली। फरीदपुर में 11 साल वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि 36 वर्षीय रघुवीर कुमार निवासी थाना फरीदपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे जब मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया है। आरोपी बच्ची का पड़ोसी था, घटना वाले दिन आरोपी मां-बाप की गैरमौजूद में छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ और रेप के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में वह दुपट्टा लेकर छत के रास्ते से ही फरार हो गया था। 

शाहजहांपुर के पुवायां तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति दो साल पहले फरीदपुर में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहता है। वह शनिवार को पत्नी के साथ रिश्तेदारी में होली मिलने गया था। घर पर बच्चे अकेली थी। इसी दौरान उसकी 11 साल की बेटी की पड़ोसी रघुवीर ने रेप के बाद हत्या कर दी थी।

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमला: अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे मारे गए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस
Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील
बुलंदशहर: हत्या के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला