लखीमपुर खीरी : महिला उचक्कों ने ई रिक्शा पर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, ई रिक्शा चालक हिरासत में

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः नगर के सरोज टाकीज के पास अपने भाई से मिलने ई रिक्शा से जा रही बुजुर्ग महिला के गले से ई रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने सोने की चेन ई रिक्शे में बैठी सवारियों ने पार कर दी। महिला के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

नगर के मोहल्ला मथुरानगर निवासी सचिन कुमार गुप्ता पुत्र श्रीचंद्रप्रकाश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बुधवार को दोपहर उसकी मां गोदावरी गुप्ता (70) पत्नी चंद्रप्रकाश गुप्ता अपनी बहू के साथ सरोज टाकीज के सामने अपने भाई के यहां जाने के लिए घर के पास से ई रिक्शा पर बैठकर जा रही थी। अलीगंज रोड पर ई रिक्शा चालक ने जान बूझकर चार औरतों को बैठा लिया। इसके बाद ई रिक्शा में बैठी औरतों में एक औरत मां के पैर में पैर मारते हुए परेशान करने लगी। इसी बीच उनमें से एक महिला ने मां के गले में पडी सोने की 12 ग्राम की चेन पार कर दी। ई रिक्शा चालक ने मां को गौरी बैंकेट हाल के समीप जाकर उतारा, जिसका विरोध करने पर ई रिक्शा चालक पुनः रिक्शा लेकर पीछे आया और सरोज टाकीज के पास उसकी मां को उतार दिया। इस उलझन में उनकी मां काफी हडबडा गईं, फिर अचानक गले में हाथ लगाकर देखा तब उनकी चेन गायब थी। महिला ने विश्वास के साथ बताया कि ई रिक्शा चालक उन महिलाओं से मिला हुआ था।

मां की सूचना पर वह तत्काल पहुंचा और इधर उधर तलाश करते हुए सिनेमा रोड पर ही ई रिक्शा चालक अशोक कुमार पुत्र ओमकार निवासी झाला संसारपुर को पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना की तहरीर लेकर जांच शुरु करते हुए ई रिक्शा चालक से पूछताछ और सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए है। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, घर का इकलौता पुत्र था आशीष

संबंधित समाचार