इटावा में मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; एक बदमाश के पैर में लगी गोली

असलहे व लूटा गया माल बरामद, पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम 

इटावा में मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; एक बदमाश के पैर में लगी गोली

इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर थाना पुलिस ने बाइक सवार दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई में एक शातिर के पैर में गोली लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया जो इलाज मिलने पर दुरस्त हो गया। बदमाशों से असलहे, मोबाइल फोन तथा लूटी  गई नगदी मोबाइल  बरामद हुए। लूट चोरी टप्पेबाजी की कई वारदातों का खुलासा हुआ। सफलता पाने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई।  

एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जसवंतनगर थाना क्षेत्र में सराय भूपत कटे खेड़ा के जयदेव से बीते गुरुवार देर शाम बाइक सवार दो बदमाश चकमा देकर मोबाइल फोन तथा 15 सौ रुपए ले गए। इसके तहत सीओ जसवंतनगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामसहाय सिंह फोर्स के साथ बीती रात इस क्षेत्र में सराय भूपत रेलवे क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। 

एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि तड़के सवा चार बजे बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों मुड़कर गांव टकपुरा की ओर भागते हुए पुलिस फोर्स की ओर फायर करने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर बाइक सहित गिर गया फोर्स ने दोनों को दबोच लिया। गोली लगने वाले शातिर ने आगरा में थाना चित्राहाट में गांव पुरा चतुर्भुज का प्रभु दयाल उर्फ अजय तथा दूसरे ने इसी गांव का रवि नामपता बताया। 

इनके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, दो तमंचा, कारतूस, 26 हजार सात सौ रुपए, चोरी किया मोबाइल फोन बरामद हुआ।  दोनों ने कई वारदातों का किया खुलासा   एसपी सिटी ने बताया कि दोनों ने बीती शाम की घटना के अलावा 21 फरवरी को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में चिल्ड्रन एकादमी के पास महिला से धोखाधड़ी करके सोने की चेन व झुमके ले जाने तथा बीती 23 फरवरी को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में राजपूत किराना स्टोर के पास से महिला की सोने की चेन व पैंडल छीन ले जाने सहित अन्य कई वारदातों का खुलासा किया है। 

अजय के खिलाफ इसी तरह की वारदातों के 20 तथा रवि के खिलाफ पांच अभियोग पहले से दर्ज हैं।एसएसपी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपया का इनाम देने की घोषणा की है। 

10 हजार का इनाम पाने वाली टीम   

दो अंतर्जनपदीय शातिर हाथ आने पर जसवंतनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह, एसआई रामदास, प्रशांत कुमार, ललित चतुर्वेदी, हेका बेलाल अहमद व उमेश कुमार, सिपाही सुशील कुमार, शहजाद, सनोज, अंकुश कुमार तथा चालक अवनीश कुमार 10 हजार रुपये इनाम पाने वाली टीम में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...

ताजा समाचार

पहलगाम में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये मुख्यमंत्री साय, कहा- परिवार को बंधाया ढांढस
Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील
बुलंदशहर: हत्या के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का अभियान, 25 अप्रैल को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन