लखीमपुर खीरी: बिजली कटौती का रोस्टर जारी, 31 मार्च तक कई इलाकों में होगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत होने वाले कार्य के लिए 25 से 31 मार्च तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके तहत 25 मार्च को हाथीपुर उत्तरी, दुर्बल आश्रम, डीके टिम्बर, मोतीनगर, रामनगर। 26 मार्च को कृष्णा टॉकीज, हाथीपुर कोठार, सेठघाट रोड, वात्सल्य अस्पताल, राजगढ़, बुद्धबिहार मंदिर। 27 मार्च को मिश्राना, शिवपुरी, पुत्तीलाल आरा मशीन, सुंदरपुरम्। 28 मार्च को शिव कॉलोनी, रामनगर, पंजाबी कॉलोनी, हाथीपुर उत्तरी, दुर्बल आश्रम। 29 मार्च को वात्सल्य अस्पताल, राजगढ़, रानीगंज, खपरैल बाजार, सेठघाट रोड।

30 अप्रैल को पुत्तीलाल आरा मशीन, शिव कॉलोनी, बुद्धबिहार मंदिर, हाथीपुर कोठार, मिश्राना और 31 मार्च को उदयपुर, पंजाबी कॉलोनी, रानीगंज, खपरैल बाजार, दुर्बल आश्रम। एक्सईएन ने नगरवासियों को इस दौरान पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपील की है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : तमंचे के बल पर ऑटो चालक ने युवक से की लूट, फायरिंग कर फैलाई दहशत

संबंधित समाचार