Kanpur: नवरात्र पर तिलक लगाकर अभिनंदन करेंगे भाजपाई, सांसद व विधायकों ने गिनाईं आठ वर्ष की उपलब्लिधां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मन की बात कार्यक्रम की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टोली की बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को क्षेत्र के सभी 20,845 बूथों पर सफलता पूर्वक संपन्न किया जाए। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि कल से देवी नवरात्र व हिंदू नवसंवत्सर का भी शुभारंभ हो रहा है। इस विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए सभी बूथों पर 'मन की बात' कार्यक्रम से पूर्व बूथ समिति के साथ हिंदू नव वर्ष की बधाई दी जाए और सभी कार्यकर्ताओं व नागरिकों को चंदन का तिलक लगाकर अभिनंदन किया जाए। क्षेत्रीय संयोजक अनूप अवस्थी ने बताया कि सभी  जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी अपने आवंटित बूथों पर मन की बात सुनते हुए सरल ऐप पर फोटो अपलोड करेंगे।

दूसरी ओर सांसद रमेश अवस्थी व भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम ने बर्रा मंडल में पहुंच घर-घर दस्तक दी। लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष की उपलब्धियां गिनाईं। सांसद रमेश अवस्थी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से योजनाओं को पाने में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। सरकार के बारे में फीड बैक लिया। जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बाबूपुरवा, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह ने जूही, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने निराला नगर व पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने बाबूपुरवा मंडल में संपर्क कर आठ वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एआई से जल्द होगी कैंसर की पहचान, देगा संकेत, विशेषज्ञ बोले- हर व्यक्ति की जेब में होगा मास्टर कोच उपकरण

 

संबंधित समाचार