लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखीमपुर खीरी : कर्ज अदा करने को लेकर सूदखोर के बनाए गए दबाव से परेशान शहर निवासी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

शहर के मोहल्ला कमलापुर शिव कॉलोनी निवासी रामासरे के 45 वर्षीय पुत्र राजू ने रविवार की सुबह अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के छोटे भाई श्यामू ने बताया कि राजू पर करीब 40 से 50 हजार रुपये का कर्ज था। वह कर्ज चुका नहीं पा रहा था। सूदखोर उस पर कर्ज चुकता करने का दबाव बना रहा था। इससे राजू काफी परेशान रहता था। माना जा रहा है कि राजू ने इसी के चलते घर में अंदर कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या की है। 

यह भी पढ़ें:- गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण

संबंधित समाचार