Kanpur में अधिवक्ता की हत्या का मामला: एक हत्यारोपी को छोड़ा, दूसरा चल रहा फरार, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में हुई अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या में आरोपी दंपति को जेल भेजने के बाद आरोप है कि पुलिस अन्य दोनों हत्यारोपियों पर रहम दिखा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि के दबाव के कारण दंपति के एक साले को गिरफ्तार कर छोड़ दिया वहीं दूसरे की गिरफ्तार नहीं हुई है।
कल्याणपुर खुर्द में सोमवार रात रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर अधिवक्ता के सिर पर बैसाखी मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपी दिव्यांग धीरज तिवारी और उसकी पत्नी ज्योति तिवारी को पुलिस ने अगले दिन ही जेल भेज दिया था। पीड़ित पक्ष से दंपति के अलावा उनके दो सालों धीरज और दीपक के अलावा एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के दौरान दिव्यांग की पत्नी ने मायके साहेब नगर में फोन कर सभी को बुलाया था। दस मिनट के अंदर 30 से 40 लोग वहां आ गए थे। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। इन लोगों ने एक घंटे जमकर उत्पात मचाया था।
मृतक के परिवार के राजेंद्र का आरोप है कि दिव्यांग धीरज तिवारी का साला अनुज कल्याणपुर के एक जनप्रतिनिधि का करीबी है। इस कारण उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। तीन दिन उसे थाने में रखकर छोड़ दिया गया। जबकि चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरा साला दीपक सात दिन से लापता है। पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है। भाई के अनुसार तहरीर में अनुज का नाम गलती से धीरज शुक्ला लिखा गया था। पुलिस इसे आधार बनाकर उसे बचाने का प्रयास कर रही है। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी के साले को हिरासत में लिया गया था, दो दिन थाने में रखकर छोड़ा गया है। जांच चल रही है जो आरोपी हैं, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
