रामपुर: नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजा युवक, पिता बोला- बेटे से कराई जा रही मजदूरी, खाना भी नहीं मिला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी की गई है। विदेश में फंसे पुत्र को वापस भारत बुलाने के लिए पिता ने एजेंट के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस से गुहार लगाई है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के पिपलिया गोपाल गांव का है। गांव निवासी जमील अहमद रोता बिलखता हुआ स्थानीय कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि उसके पुत्र मोहम्मद आकिल को भोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एजेंट ने पांच माह पूर्व विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर कुवैत भेजा था। आरोप है कि एजेंट ने इसके एवज में उससे साढ़े चार लाख रुपये भी ले लिए थे। उसने उसके पुत्र के साथ धोखाधड़ी करके उसे वहां एक अन्य एजेंट के हाथों बेच दिया। 

इससे उसका पुत्र वहां फंस गया और उससे वहां बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही है। जिस कारण उनका पुत्र और परिवार दोनों ही परेशान हैं। कई दिनों तक पुत्र को वहां भूखा तक रहना पड़ा। उन्होंने जब इस मामले को लेकर एजेंट से शिकायत की तो एजेंट पहले टालमटोल करता रहा।

स्थिति गंभीर होने पर एजेंट ने उनकी बात सुनने से मना कर दिया और उनसे अभद्रता व गाली-गलौज करने लगा। जबकि उसने अपने पुत्र को कर्ज रुपये लेकर विदेश भेजा था। पीड़ित ने पुलिस से पुत्र को सकुशल भारत वापस बुलाने और एजेंट को दिए रुपये वापस दिलाने तथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि जांच कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

 यह भी पढ़ें- रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल

संबंधित समाचार