Kanpur: बंगाल में हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद का विरोध, वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा का लगाया आरोप
कानपुर, अमृत विचार। बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सरसैया घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर से संतों के साथ पदयात्रा निकाली। बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पदयात्रा कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। इससे स्पष्ट है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद से शुरू हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है
शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर इनका सहायक बन गया है। केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोरतम सजा दिलवानी चाहिए। इस दौरान रामानंद जी महाराज दंडी आश्रम, गोल्डन बाबा, महिला संत जया दीदी, गोविन्ददास, साक्षी चेता, विवेक द्विवेदी, रामगोपाल द्विवेदी, मोहित,अमन, पंकज शुक्ला आदि रहे।
