शाहजहांपुर: जंगल में लगी भीषण आग, पेड़-पौधे जले

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

खुटार, अमृत विचार: खुटार वन रेंज के फत्तेपुर बीट में बुधवार को साढ़े दस बजे बरबटपुर जंगल में भीषण आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे  विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आग तेजी से फैलती चली गई और कई एकड़ वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। आग से जंगल में पनप रही नई पौध, पेड़ आदि जल गए। 

आग जंगल किनारे खेतों में पहुंच गई। तमाम किसान आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। सूचना पर वन रक्षक संतोष गौड़ ने वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर हवा मशीन से आग को बुझाने में प्रयास करते रहे। 

लेकिन तेज हवा के चलते ऊंची-ऊंची लपटे रौद्र रूप धारण कर तेज रफ्तार से आग बढ़ती चली गई। आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण आग की ऊंची-ऊंची लपटें आगे बढ़ती जा रही थी। आग लगने से जंगल में हजारों की संख्या में जीव-जंतु भी आग की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। 

आग जंगल के बाहर खेतों की ओर भी पहुंच गई। किसानों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। किसानों ने बताया कि वन विभाग की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचना नहीं दी गई और न ही स्प्रे की मशीन से पानी का छिड़काव किया गया। 

जिस वजह से आग में पेड़-पौधे जल गए और जंगल वीरान में तब्दील होने के कगार पर पहुंच गया। वहीं रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। आग से कितना एरिया, पौध और कितना नुकसान हुआ है। यह आकलन करने के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में चेयरमैन के बेटे ने बीवी को गोली मारी! घटना के पीछे अवैध संबंध 

संबंधित समाचार