जलालाबाद: 11 जोड़ों ने लिए सात फेरे, दो ने कहा- ‘कबूल है’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, जलालाबाद। जलालाबाद और कलान तहसील का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जलालाबाद के ब्लॉक परिसर में तहसीलदार अजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे कुल 13 जोड़ो का विवाह कराया गया। कलान और जलालाबाद के प्रत्येक ब्लॉक से तीन, अल्लाहगंज नगर पंचायत से 3 तथा जलालाबाद नगर पालिका …

अमृत विचार, जलालाबाद। जलालाबाद और कलान तहसील का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जलालाबाद के ब्लॉक परिसर में तहसीलदार अजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे कुल 13 जोड़ो का विवाह कराया गया।

कलान और जलालाबाद के प्रत्येक ब्लॉक से तीन, अल्लाहगंज नगर पंचायत से 3 तथा जलालाबाद नगर पालिका से 1 जोड़े को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत दाम्पत्य सूत्र में बांध उनके जीवन के अगले पड़ाव पर प्रवेश कराया गया। दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वालों में ग्यारह जोड़ों ने पवित्र अग्नि को साक्षी मानते हुए सात जन्मों तक साथ निभाने की सौगंध लेते हुए वरमाला डालकर फेरे लिए। वहीं दूसरी तरफ दो जोडों ने इस्लामिक तरीके से निकाह कर एक दूसरे को हमसफ़र क़ुबूल किया।

ईओ डीएस वर्मा ने बताया नवविवाहित जोडों को योजनांतर्गत शुभकामनाओं के रूप में कपड़े, पायल, बिछिया, बर्तन, गैस चूल्हा, बैग, कम्बल समेत घरेलू सामान और बैंक खाते में 35 हजार रुपये दिए गए। वर और वधू दोनों पक्षों से आये परिजनों के लिए लघु जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेश शर्मा, चेयरमैन मुनेंद्र बाबू गुप्ता, सभी ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक के सभी कर्मचारी व वर वधू पक्ष के लोग मौजूद थे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभाशीष देकर सफल, सुखद और मंगलकारी दाम्पत्य जीवन की कामना की।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना