लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
बेहजम, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने बेहजम पुलिस चौकी के पीछे स्थित एक कारखाने के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और अंदर घुस गए। चोर कारखाने में छह बोरियों में भरा रखा करीब तीन क्विंटल गेंहूं और सात सौ रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। कारखाना स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट चौकी पुलिस को दी है।
बेहजम निवासी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उनका कारखाना बेहजम पुलिस चौकी के ठीक पीछे है। सोमवार की रात चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए और उसमें रखा छह बोरियों में भरा करीब तीन क्विंटल गेहूं, सात सौ रुपये की नकदी और कुछ रेजगारी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब वह कारखाना खोलने पहुंचे तो देखा कि कुंडी टूटी हुई थी। अंदर रखी गेहूं भरी बोरियां गायब थीं। यह देख उनके होश उड़ गए।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दी है। उधर पुलिस चौकी के पास चोरी की वारदात होने से लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि जब चोर पुलिस चौकी के पास वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं तो कस्बे के अन्य लोग कैसे सुरक्षित महसूस करें।
