बरेली: चौथी कोशिश में मिली कामयाबी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू होने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम को चार बार टेंडर निकलना पड़ा है। पिछले महीने प्लांट के संचालन के लिए कई फर्मों ने टेंडर डाले हैं। अब एक सप्ताह के भीतर टेंडर खोलकर तकनीकी बिड का परीक्षण होगा। इसके बाद एजेंसी का चयन होगा।

शहर के 80 वार्डों से प्रतिदिन करीब 450 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसके निस्तारण के लिए एक मात्र प्लांट बाकरगंज में है लेकिन वहां पर कूड़े का पहाड़ बन गया है। कूड़ा निस्तारण के लिए सथरापुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है। करीब 24.18 करोड़ रुपये की लागत से बने प्लांट का काम करीब छह माह पहले हो चुका है, सिर्फ मशीनें लगनी हैं लेकिन प्लांट के संचालन के एजेंसी आगे नहीं आ रही थी। 

इसके कारण चौथी बार टेंडर निकाले गए तो कई बड़ी कंपनियों ने शुक्रवार तक टेंडर डाले हैं। अब इन टेंडरों की तकनीकी बिड का परीक्षण किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें सबसे कम दर वाली एजेंसी का चयन कर प्लांट संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य बनाया है और दो माह के अंदर प्लांट को शुरू करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिए जाएंगे।

सथरापुर में प्लांट को शुरू कराने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है। संचालन एजेंसी तय करने के लिए टेंडर तकनीकी बिड का परीक्षण हो रहा है। संभावना है कि एक सप्ताह में एजेंसी तय कर ली जाएगी- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- बरेली में हाउस टैक्स को लेकर हंगामा, रोजाना मिल रही हैं दर्जनों शिकायतें

संबंधित समाचार