साइबर ठगों के हौसले बुलंद: कानपुर में दो खातों से लाखों रुपये की लगाई चपत, पीड़ितों के उड़े होश
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने अलग-अलग खातों से 1.80 लाख व 25 हजार रुपये पार कर लिए। स्वरूपनगर और चकेरी के युवक साइबर ठगों का शिकार हुए। पीड़ितों ने साइबर सेल व संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्वरूपनगर निवासी शिवम तिवारी का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की सीसामऊ शाखा में है। शिवम के अनुसार उनके खाते से साइबर ठगों ने फर्जी तरीके से एटीएम व यूपीआई के माध्यम से 1.80 लाख रुपये निकाले हैं। घटना की जानकारी तब हुई जब मैसेज आया।
इसके बाद पीड़ित ने बैंक, साइबर सेल व स्वरूप नगर थाने में शिकायत की। वहीं दूसरे पीड़ित हरजेंद्रनगर शिवकटरा निवासी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कृष्णानगर शाखा में है। 24 अप्रैल को उनके खाते से किसी अफरजुल रहमान के खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने किसी को रुपये ट्रांसफर नहीं किए हैं। इसके बाद भी खाते से रुपये निकल जाना हैरान करने वाली बात है। पीड़ित ने साइबर सेल व चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान को भेजा जेल: महिला सफाईकर्मी से मारपीट और अभद्रता का आरोप
