पीलीभीत: बाइक सवार की सांड से टकराकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पूरनपुर, अमृत विचार: राइस मिल से घर जा रहे एक युवक की बाइक सांड से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतापुर के आकाश राठौर ( 25) पुत्र दाताराम बंडा रोड पर स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करते थे। रोजाना की तरह रविवार देर शाम आकाश राइस मिल से घर जाने के लिए निकले।आंधी पानी आने से वह राइस मिल में रुक गए।
आंधी बंद होने पर हल्की बरसात के दौरान आकाश बाइक से घर वापस लौट रहे थे। बंडा रोड पर गुलड़िया भूप सिंह गांव से पहले एक पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक अचानक सड़क पर छुट्टा सांड से टकरा गई, जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही परिजनों विलाप करते हुए अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में बोले प्रभारी मंत्री...एक राष्ट्र एक चुनाव जनता और प्रशासन का बोझ करेगा कम
