बरेली: फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर छात्रा को किया बदनाम, फोटो और नंबर किए वायरल
बरेली, अमृत विचार: इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवक ने बीए की छात्रा के फोटो और फोन नंबर वायरल कर दिया। एडीजी रमित शर्मा के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने रोडवेज के पास फोटो कलर लैब पर नौकरी की थी। वहां नीरज ने उसका नंबर ले लिया और अश्लील बातें करने लगा।
आरोप है कि इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर दिए। उसका नंबर भी इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
छात्रा ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर मामले की शिकायत एडीजी से की, तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
ये भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, लालकुआं-राजकोट के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू
