बाराबंकी में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में 5 की मौत, चार रेफर
बाराबंकी,अमृत विचार। शुक्रवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। जिले में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो दोस्तों समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायलों को गंभीर दशा में जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योली निवासी रंजीत कुमार 17 पुत्र राकेश वर्मा अपने मित्र विजेंद्र उर्फ अमन 18 पुत्र विशेसर गौतम के साथ बृहस्पतिवार की शाम फतेहपुर कुछ सामान लेने के लिए गया था।
देर रात को बाइक से दोनों वापस घर को जा रहे थे तभी फतेहपुर मोहम्मदपुर खाला मार्ग पर ग्राम औरंगाबाद के निकट सड़क किनारे खड़ी भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को सीएचसी फतेहपुर लाया गया। जहां से दोनों जिला अस्पताल के लिए रेफर हुए। देर रात अमन की जिला अस्पताल में मौत हुई, जबकि ट्रामा सेंटर के लिए रेफर रंजीत ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार अयोध्या हाईवे पर स्थित जैदपुर के पूरे कोट गांव के पास हाईवे निर्माण एजेंसी सूर्या कंस्ट्रक्शन की टीम रोड मार्किंग (सफेद पट्टी) लगाने का काम कर रही थी। अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रहे कंटेनर ने खड़े डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर पेड़ से जा भिड़ा। हादसे के बाद कंटेनर चालक चंदन गिरी काफी देर तक कंटेनर में फंसा रहा।
पुलिस व स्थानीय लोगों ने चालक को जिला अस्पताल एम्बुलेंस की मदद से भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। डंपर चालक मिश्री लाल व राम राई को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
इसी प्रकार तहसील मुख्यालय के सामने मालिनपुर गांव निवासी मुकुन सिंह की बाइक के सामने अज्ञात व्यक्ति आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में वह असंतुलित होकर पशु से टकराने के बाद सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में मुकुन की मौत हो गई।
सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में ग्राम पंडितपुरवा मौजा केसरई की रहने वाली राजकुमारी रुपया निकालने बैंक गई थी। घर से कुछ दूर गैस सिलेंडर लदे हाफ डाला ने महिला को रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल महिला की सूरतगंज सीएचसी में मौत हो गई।
हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औसानेश्वर मार्ग पर गोमती नदी पुल के पहले हुआ। थाना कोठी के बिबियापुर घाट निवासी दीपक पुत्र बहादुर 26 शुक्रवार शाम बाइक से हैदरगढ़ से वापस अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात ई रिक्शा की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। दू
सरा हादसे में सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे अहिबरन मजरे कोलवा निवासी जगभवन उर्फ भददू सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह 40 व पूरे माधव मजरे टिकरहुवां निवासी विनोद तिवारी पुत्र कोटेदार अयोध्या प्रसाद तिवारी 40 मोटरसाइकिल से हैदरगढ आ रहे थे।
कोतवाली क्षेत्र के सरांयचौबे मोड़ के निकट पूर्वांचल की सर्विस रोड पर संसारा गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेते हुए घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में भददू सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के बल्ला साई खेड़ा गांव निवासी देवेश गुप्ता पुत्र सोमनाथ गुप्ता अमानीगंज क्षेत्र में स्थित श्री राम जानकी पीजी कॉलेज में एडमिशन के लिए शुक्रवार की सुबह गया हुआ था। वापसी के दौरान छात्र अचानक सामने आए वाहन से टकराकर घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाये गए युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
