शाहजहांपुर: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। मोहम्मदी रोड पर मुकरमपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंगसरा शाखा के स्टेट बैंक के मैनेजर घायल हो गए। पुलिस ने घायल मैनेजर को मेडिकल कालेज भेजा। डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मैनेजर अपने बेटे को स्कूल पहुंचाकर बाइक से घर लौट रहे थे।
 
रोजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिटी पार्क निवासी 45 वर्षीय अंकुर रस्तोगी पुवायां क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक शाखा गंगसरा में मैनेजर के पद थे। उनका बेटा मोहम्मदी रोड पर एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार की सुबह वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से गए थे। वह अपने बेटे को सुबह करीब आठ बजे स्कूल छोड़कर बाइक से अपने घर आ रहे थे। मोहम्मदी रोड पर मुकरमपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मैनेजर घायल हो गए। चालक वाहन लेकर मोहम्मदी की तरफ भाग गया। सूचना पर रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बैंक मैनेजर को मेडिकल कालेज भेज दिया। 

डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उनके रिश्तेदार मेडिकल कालेज पहुंच गए। परिवार वालों ने बताया कि अंकुर रस्तोगी बरेली के रहने वाले थे। उनकी पत्नी का नाम प्रियंका रस्तोगी है और दो बच्चे है। एक बेटा मोहम्मदी रोड पर कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है और बेटी शहर में हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र में कान्वेंट स्कूल में पढ़ती है। मोत की खबर से उनकी पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार