बिजनौरः किसान पर हमला कर जंगल में भागा तेंदुआ, इलाज के दौरान हुई मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिजनौर। बिजनौर जिले में तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम चांदपुर थाना क्षेत्र में बास्टा के निकट की है जब संसारपुर निवासी कमलजीत सिंह (52) गांव की डेयरी पर दूध देकर लौट रहे थे तभी घर के पास खेतों से आए तेंदुए ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। 

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इसके बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कमलजीत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वन रेंजर दुष्यंत कुमार के अनुसार तेंदुए को शीघ्र पकड़ने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेः ओडिशाः 30 हजार ट्रांसजेंडर्स के लिए राज्य ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की स्थापना, मिलेंगी ये सुविधाएं

संबंधित समाचार