रामपुर: अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में तोड़ फोड़ करने पर सिपाही निलंबित
रामपुर, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही बिना अवकाश लिए अलीगढ़ दोस्तों के साथ चला गया। वहां पर जाकर गेस्ट हाउस में तोड़ फोड़ कर दी। एसपी ने जानकारी मिलने के बाद उसको निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आरक्षी अनुज कुमार जिसकी वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन में है। बिना अवकाश लिए अलीगढ़ के मैरिज होम हस्तपुर में जाकर अपने 15-20 साथियों के साथ मैरिज होम स्वामी नीरज कुमार पुत्र साहब सिंह के साथ डीजे बन्द नहीं करने को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
गेस्ट हाउस में तोड़ फोड़ भी की। अनुशासित बल में एक लोक सेवक के पद पर नियुक्त रहते हुए आरक्षी अनुज कुमार द्वारा बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित होकर अलीगढ़ जाकर गैस्ट हाउस मैरिज होम के मालिक से मारपीट करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के कारण आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल हुई। अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के तथ्य संज्ञान में आए। जिसके दृष्टिगत आरक्षी अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
