बदायूं: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की मौत, दो घायल
आसफपुर, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव आसफपुर में सोमवार रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में आसफपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव आसफपुर निवासी ओमकार मौर्य (31) पुत्र रामस्वरूप मौर्य, चंद्रकेश मौर्य पुत्र भूदेव और गोविंद मौर्य पुत्र रामस्वरूप मौर्य सोमवार को पास के गांव निजामुद्दीनपुर शाह की बाजार में तरबूज बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। सहावर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ओमकार मौर्य ट्रैक्टर के नीचे दब गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, चंद्रकेश और गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को आसफपुर के सीएचसी पर भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। तीन छोटे बच्चों की जिम्मेदारी मृतक की पत्नी पर आ गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
