लखीमपुर खीरी: मारपीट और फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने निघासन रोड पर मारपीट व फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान भेजा है।
  
शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी अनुज मिश्रा सारंग ट्रांसपोर्ट की बस पर कंडक्टर का काम करता है। सवारी बस में बैठाने को लेकर उसका दूसरे बस ट्रांसपोर्ट के परिचालक मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी हामिद से विवाद हो गया था। शनिवार की शाम अनुज अपने गांव के बाहर महेवागंज रोड पर एक दुकान में बैठा था। तभी वहां हामिद अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में अनुज का सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया था। शोर शराबा सुनकर अनुज पक्ष के लोगों के आने पर हमलावरों ने दो राउंड फायर किए थे और जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।  

पूरी घटना पास में लगे एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हुई थी, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई। उधर पुलिस ने घायल अनुज मिश्रा की तहरीर पर अनमोल, हमीद अंसारी, गुलाम अंसारी और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस पुलिस ने घटना में शामिल हामिद, अनमोल गुप्ता निवासी निर्मल नगर और विशाल शर्मा निवासी बाबूराम सर्राफ नगर को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि दो आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों का पुलिस ने चालान भेजा है।

संबंधित समाचार