हरदोई: पीएम व सीएम को अपशब्द बोलने वाला सपा नेता गिरफ्तार

हरदोई: पीएम व सीएम को अपशब्द बोलने वाला सपा नेता गिरफ्तार

हरदोई,अमृत विचार। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने व नारेबाजी करने वाले सपा नेता कुलदीप यादव को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के सोने पुर निवासी कुलदीप यादव पुत्र राजेंद्र कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द बोलने व नारेबाज़ी करते हुए वीडियो वायरल किया था,कुलदीप यादव के खिलाफ कोतवाली शहर में बीएनएस की धारा 352/353 (3) के  तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए एसएचओ कोतवाली शहर संजय त्यागी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेः पंजाब से एक और जासूस यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से भी मिला खास कनेक्शन, 3 बार की पाकिस्तान यात्रा