लखीमपुर खीरी: चोरी पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम...फिर दो घरों में लाखों की चोरी
सिंगाही, अमृत विचार। सिंगाही नगर में मकान का ताला तोड़कर नकदी-जेवर समेत पांच लाख रुपये की चोरी की घटना को सात दिन ही बीत पाए थे कि चोरों ने गांव सिंगहा कलां में धाबा बोल दिया। चोर दो घरों से नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव सिंगहा कलां निवासी जयदेवी ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में सो रही थी। रात में किसी समय चोर उसके घर में घुस आए। घर में रखे 21,800 रुपये नकद, करीब 20 किलो वजन का पीतल का बटुला, एक सोने की मटर माला, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी पायल, कुंड़ल, एक क्विंटल लाही समेत करीब डेढ़ लाख से अधिक का सामान सामान चोरी कर ले गए। सुबह सोकर उठने पर चोरी की जानकारी हुई।
कमरे में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। दूसरी घटना गांव की ही रामदेवी के घर हुई। यहां से चोर 5,000 रुपये नकद, एक मटर माला समेत करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दोनों पीड़ितों ने सिंगाही थाने में अलग-अलग तहरीर देकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है।
