बलिया: दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत, पांच अन्य घायल

बलिया। बलिया जिले में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को नगरा क्षेत्र में बछईपुर गांव के पास नगरा-बलिया मार्ग पर हुई जब एक कार की सामने से रही एक अन्य कार से जोरदार टक्कर हो गई। उसने बताया कि दुर्घटना में अंबेश कुमार सिंह (45) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि घायलों में से एक को गंभीर हालत के मद्देनजर वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।