हरदोई : साड़ी की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, 60 लाख का सामान हुआ राख, 3 घंटे जूझती रहीं दमकल की 4 गाड़ियां
हरदोई। शहर में बाम्बे साड़ी सेल में आधी रात में अचानक आग लग गई। बिजली के शार्ट सर्किट से हुए हादसे से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। घंटो आग की लपटें उठती रहीं,पहले दमकल की दो गाड़ियां पहुंची,लेकिन उनका पहुंचना नाकाफी रहा,उसके बाद एक-एक कर चार गाड़ियों के पहुंचने पर तीन घंटे जूझने के बाद आग काबू हो सकी। हादसे में करीब-करीब 60 लाख की साड़ियां राख है गई।
बताया गया है कि शहर की सिनेमा रैड पर किरमानी मार्केट में बाम्बे साड़ी सेल के नाम से रेडीमेड कपड़ो का बाज़ार है। मंगलवार की रात वहां का वहां का स्टाफ अपने-अपने घर चला गया। उसी बीच आधी रात को अचानक वहां आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर आस-पड़ोस के लोग सहम गए।
साड़ी सेल में आग लगने का पता होते ही उसके मालिक इलियास अंसारी निवासी सराय थोक पूर्वी दौड़ते-भागते पहुंचे,उससे पहले वहां एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच चुकी थीं और आग को काबू करने में जुटी थीं। हालांकि उससे पहले दो गाड़ियां थीं,जोकि नाकाफी साबित हुई,उसके बाद तीसरी और फिर चौथी गाड़ी के पहुंचने के करीब तीन घंटे बाद आग को काबू किया जा सका। मालिक इलियास अंसारी का कहना है कि आग से उन्हे तकरीबन 60 लाख का नुकसान पहुंचा है।
सण्डीला और बिलग्राम की दमकल गाड़ियों ने दिया साथ
शहर की सिनेमा रोड पर साड़ी सेल में आग लगने की खबर सुनते ही फायर स्टेशन की दोनों गाड़ियां दौड़ पड़ी,लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका,उसके बाद सण्डीला और बिलग्राम की दमकल गाड़ियों को बुला कर उनकी मदद ली गई,तब कहीं आग पर काबू करने में तीन घंटे लगे।
ये भी पढ़े : हाइवे पर हादसा : उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की कार नीलगाय से टकराई, बाल-बाल बचीं
