शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप को मारी टक्कर, चालक की मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुवायां रोड पर मूर्छा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप को सामने से टक्कर मार मार दी, जिससे पिकअप चालक घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गया।
सिंधौली थाना क्षेत्र के कस्बा सिंधौली निवासी 35 वर्षीय यूनुस पिकअप चालक था। शुक्रवार की शाम पिकअप लेकर शहर आया था। चालक सामान उतारकर पिकअप लेकर शहर से सिंधौली जा रहा था। पुवायां रोड पर मूर्छा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर सिंधौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
इधर, सूचना मिलने पर परिवार वाले मेडिकल कालेज पहुंच गए। पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
