लखनऊ : कहीं बंद घर तो कहीं झाड़ी में मिली लाश...पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज
लखनऊ, अमृत विचार, : हुसैनगंज इलाके में रविवार दोपहर बंद घर में बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने बताया कि उदयगंज डायमंड डेरी कॉलोनी में ओम प्रकाश (65) अकेले रहकर काम करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो दिनों से वह से बाहर नहीं निकले थे। रविवार दोपहर बाद घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर पहुंची। बेड के पास बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की बेटी श्वेता और पत्नी मधु जेल में बंद हैं।
झाड़ियों में मिला युवक का शव
पारा के सलेमपुर में रविवार सुबह एक शव पड़ा मिला। झाड़ियों के बीच औंधे मुंह पड़े मिले युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि सलेमपुर पतौरा रजबहा के पास शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव करीब दो दिन पुराना है। शरीर पर कपड़े भी नहीं मिले हैं। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव फेंका गया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Mohini murder case : रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के हत्यारोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
