UP News: पीडब्ल्यूडी में 106 JE और 104 AE का तबादला, अगले आदेश तक रूके BSA के तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः पीडब्ल्यूडी में 106 जेई और 104 एई का तबादला, बीएसए के तबादले अगले आदेश तक स्थगित उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में 106 अवर अभियंताओं (जेई) और 104 सहायक अभियंताओं (एई) का तबादला किया गया है। सूत्रों के अनुसार, 36 कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) और एक मुख्य अभियंता भी स्थानांतरण नीति के दायरे में हैं, लेकिन उनका तबादला बाद में होगा। चूंकि पीडब्ल्यूडी मंत्रालय मुख्यमंत्री के अधीन है, इसलिए 15 जून के बाद भी तबादलों में कोई अड़चन नहीं आएगी।

वन विभाग में बाबुओं का तबादला

वन मुख्यालय में लंबे समय से एक ही कार्यालय में जमे 10 बाबुओं को हटाया गया है। साथ ही, स्थानांतरण नीति के दायरे में आने वाले अन्य बाबुओं के पटल परिवर्तन का आदेश जारी किया गया है। फील्ड में वन संरक्षकों के प्रस्ताव पर 25 बाबुओं को हटाया गया, जबकि नीति के तहत अन्य बाबुओं का पटल परिवर्तन किया गया। विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी के अनुमोदन से सभी तबादले हुए हैं।

बीएसए के तबादले अगले आदेश तक नहीं

प्रदेश में शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण, स्कूल चलो अभियान और अन्य विभागीय कार्यों के सुचारु संचालन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों (बीएसए) के तबादले अगले आदेश तक टाल दिए गए हैं। 

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विभागीय कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित सभी विभागीय अधिकारियों के तबादले अग्रिम आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि रविवार को इस सत्र की तबादला तिथि समाप्त होने के कारण कई लोग तबादले की उम्मीद लगाए थे।

यह भी पढ़ेः UP News: प्रदेश में आज से शिक्षकों के लिए खुले प्राइमरी स्कूल, सांसद-विधायकों ने पूर्ण बंदी की मांग की

संबंधित समाचार