हमीरपुर : शिवानी मिली जिंदा, फिर वह कौन थी?  

हमीरपुर : शिवानी मिली जिंदा, फिर वह कौन थी?  

10 दिन पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे किनारे मिला था युवती का शव, बिहूनी के मलखान ने बेटी के रूप में शिनाख्त कर किया था अंतिम संस्कार  

हमीरपुर, अमृत विचार : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन के किनारे वीरा गांव के पास 10 दिन पहले नहर में मिले जिस शव की शिनाख्त बेटी के रूप में कर पिता ने अंतिम संस्कार किया था, उसे जरिया थाने की पुलिस ने सोमवार को जिंदा बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके पिता को बुलाकर बरामद बेटी की पहचान भी करा दी है। अब सवाल उठता है कि आखिर वह युवती कौन थी? जिसका शिवानी के रूप में अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

बीते सात जून को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर वीरा गांव के पास सर्विस लेन पर पुल के नीचे पानी में एक युवती का शव बरामद हुआ था। पहले दिन तो युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन दूसरे दिन शव की पहचान मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव निवासी मलखान प्रजापति ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री शिवानी प्रजापति के रूप में की थी। पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। 

सोमवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया। जरिया थानाध्यक्ष मयंक चंदेल ने बताया कि बिहुनी खुर्द निवासी शिवानी को सोमवार को गोहांड कस्बे के तिराहे से बरामद किया गया है। उसके पिता मलखान को बुलाकर पहचान कराई गई तो उसने अपनी बेटी शिवानी होने की पुष्टि कर दी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर शिवानी जिंदा है तो वह शव किस युवती का था। मामले में नया मोड़ आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई है।

अपहरण और हत्या का दर्ज हुआ था मुकदमा 
युवती का शव बरामद होने के बाद बिहूनी खुर्द गांव के मलखान प्रजापति ने बेटी के रूप में शिनाख्त कर अपने ही गांव के महेश और उसके पुत्र मनोज के विरुद्ध पुत्री का अपहरण कर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसका कहना था कि आरोपी बाप-बेटे की दबंगई से परेशान होकर उसने अपनी बेटी की उसकी ननिहाल मऊरानीपुर (झांसी) भेज दिया था, जहां से उसे अगवा कर लिया गया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी, तभी शिनानी के बरामद होने के बाद पुलिस भी अवाक रह गई। सीओ राजकुमार पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान शव का डीएनए सुरक्षित रखा गया है। जिस युवती का शव बरामद हुआ था, उसकी फोटो के आधार पर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शिवानी प्रजापति ने पुलिस को बताया है कि वह परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : टूंडला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

ताजा समाचार

योग्य वधू की तलाश में हुआ हनीट्रैप का शिकार,  दोस्ती कर कोचिंग, मां की बीमारी व अन्य मांग के नाम पर ऐंठे 10.50 लाख
'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल  
यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी