Bareilly: पुलिस मुठभेड़ में तीन चोर गिरफ्तार...एक के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली/देवरनियां। देवरनियां थाना पुलिस ने मुठभेड़ में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवरनियां के गांव नवादा निवासी दानिश, नाजिम और परवेज के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम गांव बसंतपुर जाने वाले रास्ते पर शारदा नहर की पुलिया पर पहुंची। जहां पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें सिपाही रोहित कुमार घायल हो गए। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो आरोपी दानिश के पैर में जा घुसी। 

इसके बाद तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए। बदमाशों ने देवरनियां और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें कबूल की हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, पांच मंगलसूत्र, दो नथ समेत करीब पांच लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार