बाराबंकी में किसानों की जमीन पर जबरन खनन, विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

एसडीएम बोले- जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

सतरिख, बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में खनन माफिया की दबंगई सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कारोबारी उनके विरोध के बावजूद निजी खेतों से जबरन खनन कर मिट्टी ले जा रहे थे।

पुलिस को सूचना मिलने पर खनन कार्य को बंद कराया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। गांव के किसानों रंजीत कुमार, गंगाराम और हरिश्चंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन न तो बेची और न ही खनन की अनुमति दी है, इसके बावजूद उनकी भूमि से ज़बरदस्ती खनन कराया गया। 

जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और रात के अंधेरे में अवैध खनन जारी रहा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरा काम राजस्व व पुलिस विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेज़ रफ्तार डंपरों से न सिर्फ सड़क पर धूल उड़ रही है, बल्कि आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। दुकानदारों और राहगीरों को मिट्टी की धूल से भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि खनन न केवल बिना अनुमति किया जा रहा है, बल्कि तय समय से पहले और रात में चोरी-छिपे कराया जा रहा है। इससे साफ है कि खनन माफिया नियमों की खुली अवहेलना कर रहे हैं। एसडीएम सदर आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि यदि खनन कार्य किसी अन्य किसान की जमीन पर बिना अनुमति के किया गया है और यह नियमों के विपरीत है, तो मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : LED स्क्रीन पर होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लाइव प्रसारण, 380 पार्कों में होंगे कार्यक्रम, महापौर सुषमा खर्कवाल होंगी शामिल

संबंधित समाचार