बदायूं: सांप के डसने के बाद झाड़फूंक कराते रहे परिजन...युवक की गई जान

कादरचौक, अमृत विचार। बारिश के मौसम में हर साल जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए जाते हैं और चिकित्सक भी लोगों से आह्वान करते हैं कि सांप के डसने पर किसी बैगी के पास न जाएं। झाड़फूंक के चक्कर में पड़कर समय बर्बाद न करें। इसके बाद भी लोग बैगी के पास जाते हैं। कादरचौक क्षेत्र में झाड़फूंक के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। सांप के डसने के बाद परिजन बैगी के चक्कर में पड़े रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मामला थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज का है। गांव निवासी जयेंद्र पाल (40) पुत्र हीरा लाल खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। 15 जून को वह अपने खेत पर भिंडी की फसल तोड़ रहे थे। इसी दौरान सांप ने उन्हें डस लिया। वह घर पहुंचे और अपने परिजनों को इस बारे में बताया था। परिजन आसपास के गांवों में जयचंद्र पाल की झाड़फूंक कराते रहे लेकिन चिकित्सक के पास नहीं ले गए।
बुधवार रात लगभग 12 बजे जयेंद्र पाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। परिजनों में चीत्कार मच गया। उनके भाई महेंद्र की तकरीबन एक साल पहले मौत हो गई थी। मोहम्मदगंज चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने शव पोस्टमर्टम के लिए भेजा था।