पीलीभीत: तहसील परिसर में थूकने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
पूरनपुर, अमृत विचार। पुड़िया की पीक से रंगबिरंगी हुई तहसील फर्श और दीवारें सफाई व्यवस्था की सूरत बिगाड़ने लगी। मगर अब सख्ती की गई है। परिसर में थूकने वाले से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए नोटिस चस्पा किए गए हैं।
स्वच्छता अभियान चलाकर समय समय पर लोगों को जागरुक किया जाता है। इसके बावजूद लोग सफाई में सहयोग नहीं करते। सरकारी भवनों की दीवारों पर पान पुड़िया के निशान सफाई अभियानों को पोल खोल देते हैं। हाल ही में नई तहसील परिसर में पौधे लगे गमलों और दवारों पर पान और पुड़िया के थूकने के निशानों को लेकर चर्चा हो रही थी। एसडीएम और तहसीलदार सहित कई अधिकारियों के तहसील में कार्यालय हैं।
निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकरियों नजर भी दीवार और फर्श आदि पर पहुंच जाती। गुरुवार को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने तहसील परिसर में सफाई को लेकर नोटिस चस्पा कराए हैं। इसमें साफ हिदायत दी गई है कि तहसील परिसर में पान पुड़िया खाकर थूकने और गंदगी करना मना है। थूकते मिले तो 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
