कासगंज में सपा विधायक नादिरा सुल्तान और चेयरमैन नाशी खान में ठनी, दोनों लगा रहीं जमीन कब्जाने का आरोप
चेयरमैन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने हटवाया कब्जा, विधायक ने लखनऊ के उच्चाधिकारियों से शिकायत की कही बात

कासगंज, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी की दो महिला नेताओं में भयंकर ठन गई है। पटियाली से सपा विधायक नादिरा सुल्तान और सहावर की चेयरमैन नाशी खान आमने-सामने हैं। दोनों, एक दूसरे पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोले हैं। चेयरमैन नाशी खान की शिकायत पर जांच के बाद जिला प्रशासन ने विधायक नादिरा सुल्तान के कब्जे वाली भूमि, कब्जामुक्त करा ली है। विधायक और चेयरमैन के बीच तनातनी से टकराव के हालात बने हैं और प्रशासन असमंजस में है।
विधायक और चेयरमैन के बीच विवाद का कारण सहावर में गाटा संख्या 409 की जमीन है। गाटा संख्या 408 विधायक की पुश्तैनी जमीन है। चेयरमैन का आरोप है कि गाटा संख्या 409 जिसे विधायक कब्जाए बैठी थीं। वो नगर पंचायत की भूमि है।
नगर पंचायत चेयरमैन की शिकायत पर 19 जून को तहसीलदार संदीप चौधरी, लेखपाल पंकज यादव और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पैमाइश में जमीन नगर पंचायत की निकली, तो टीम ने निशान लगाकर इसे नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया था। आरोप है कि इसके बाद विधायक पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था।
इस बीच विधायक नादिरा सुल्तान ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर चेयरमैन नाशी खान पर अपनी पुश्तैनी जमीन कब्जा करने का आररोप लगाया। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के लोगों ने उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश की है। कानूनी तरीके से वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।
उधर, प्रशासन ने पैमाइश के बाद जमीन से कब्जा हटवा दिया। इससे ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया। विधायक और चेयरमैन दोनों एक दूसरे पर आक्रामक होकर वार-पलटवार कर रही हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता भी असमंजस में हैं। पार्टी के स्थानीय नेता भी माहौल को हल्का करने में पस्त नजर आ रहे हैं।
विधायक नादिरा सुल्तान ने चेयरमैन आशी खान को लेकर कहा कि पिछले दिनों उन्होंने रक्षामंत्री से मुलाकात की थी। उस के बाद से उनके तेवर बदले हैं और दबाव बनाकर उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश कर रही हैं। विधायक ने इस मामले में लखनऊ में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
टकराव के साथ बढ़ती सपा की मुश्किल
कासगंज में समाजवादी पार्टी की दो महिला नेताओं में ये टकराव ऐसे वक्त में सामने आया है, जब पार्टी अभी से विधानसभा की तैयारियों में जुटने का संदेश दे चुकी है। उस वक्त कासगंज के पटियाली की विधायक और सहावर की चेयरमैन, दोनों जमीन कब्जाने के आरोप में भिड़ी है। जाहिर है कि ये लड़ाई केवल दोनों नेताओं के नफा-नुकसान और वर्चस्व तक सीमित नहीं है, बल्कि पार्टी की फजीहत का कारण बन रही है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पार्टी की महिला नेताओं के बीच जारी टकराव पर पार्टी आलाकमान कोई हस्तक्षेप करता है या फिर ये लड़ाई लंबी खिंचेगी।
नगर पंचायत सहावर में विधायक द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। नगर पंचायत के पास नक्शा व सरकारी अभिलेख मौजूद हैं।जनता के कल्याण की हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी और कोई भी गैर कानूनी कब्जा नहीं करने नही दिया जायगा। -नाशी खान, नगर पंचायत अध्यक्ष सहावर।
नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान पर उनकी पुश्तैनी भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहती है।सोरों रोड पर स्थित उनकी निजी भूमि ग्राम पंचायत खितौली क्षेत्र में आती है, न कि नगर पंचायत सीमा में।राजनीतिक दबाव बनाकर जमीन कब्जाने की कोशिश हो रही है।लखनऊ में उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करूंगी। -नादिरा सुल्तान, विधायक पटियाली विधानसभा क्षेत्र।
ये भी पढ़ें - कासगंज : अमापुर ब्लॉक की इस ग्राम पंचायत पर डीएम ने क्यों बिठाई जांच