पीलीभीत: वर्कशॉप और मकान में सेंध लगाने वाले दो चोर गिरफ्तार...डीवीआर व नकदी बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। क्षेत्र में हुई दो चोरी की घटनाओं का सुनगढ़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए डीवीआर और नकदी बरामद की गई। चालान कर कोर्ट में पेश करके दोनों को जेल भेज दिया है।

बता दें कि सुनगढ़ी क्षेत्र के पूरनपुर रोड पर एक धर्मकांटे के पास कविशा मोटर्स का वर्कशाप है। बीस अप्रैल की रात चोर यहां से टिनशेड काटकर सामान समेट ले गए थे। वहीं, वसुंधरा कॉलोनी के निवासी संजय कुमार के मकान से चोर नौ मई की रात नकदी सामान के साथ ही डीवीआर भी समेट ले गए थे। दोनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही थी। पुलिस ने एक सूचना पर दबिश देकर रविवार को बरेली हाईवे पर टाइगर तिराहा से कर्बला जाने वाले मार्ग से दो आरोपियों को धर दबोचा। 

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहल्ला थान सिंह निवासी रोहित उर्फ मुन्ना पुत्र वासुदेव और नौगवां पकड़िया गांव निवासी गुड्डू उर्फ नन्नू पुत्र रामरतन बताया। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर सुनगढ़ी थाने लाई और पूछताछ की। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों से चोरी किया गया डीवीआर, 18 हजार रुपये बरामद किए गए। चालान कर कोर्ट में पेश करके दोनों को जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार