लखनऊ फिर ट्रेन पलटने की साजिश! लोहे की होर्डिंग से टकाराई हमसफर एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लोहे की एक होर्डिंग टकरा गई। जो एक बड़े हादसे का रूप ले सकता था, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना रेलवे पुलिस की दी। फिर उसे ट्रैक से हटाया गया और आगे के लिए गाड़ी ने प्रस्थान किया। 

बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) लखनऊ में दिलकुशा और मल्हौर के बीच रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर लगाई गई लोहे की ग्रिल से टकरा गई। यह दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही थी। घटना रविवार सुबह करीबन 3 बजे की है। 

हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर लोहे की ग्रिल को देख लिया और ट्रेन की स्पीड कम कर दी। जिससे ट्रेन पटरी से उतरने से बच गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे पुलिस ने इस मामले में गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर दी है और इस साजिश की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना के बारे में पता लगाने के लिए आसपास लगे CCTV खंगाल रही है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 जून की रात 03.40 बजे लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रेल ट्रैक पर लोहे की होर्डिंगनुमा स्ट्रक्चर मिला है और वह गाड़ी संख्या 12572 से टकरा गया है, जिसे ट्रेन ड्राइवर ने ट्रैक से हटाकर किनारे किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह होर्डिंगनुमा लोहे का स्ट्रक्चर दिलकुशा मल्हौर डाउन लाइन के किनारे मिला।

यह भी पढ़ें:-ईरान का बड़ा बयान, कहा- अमेरिकी हमलों पर जवाबी कार्रवाई का समय और तरीका तय करेगी सेना

संबंधित समाचार