लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव रंजीतनगर निवासी एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर कमरे में लटकता बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना व कस्बा मितौली निवासी झब्बूलाल ने अपनी 19 वर्षीय बेटी करीना की शादी करीब छह महीने पहले थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव रंजीतनगर निवासी जोखन के पुत्र संदीप से की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार बेटी को दान-दहेज भी दिया। मायके वालों ने बताया कि रविवार की शाम उन्हें सूचना मिली की करीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इससे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मायके वाले बेटी की ससुराल पहुंचे तो देखा कि करीना का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने को 46 प्रशिक्षित बाघ मित्र तैनात
