लखीमपुर खीरी: पानी की नाली के विवाद में चली गोली, एक को किया गिरफ्तार
मूड़ा सवारान, अमृत विचार। कोतवाली गोला क्षेत्र के गांव रायपुर में सोमवार सुबह खेत में पानी की नाली के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को परिजनों ने आनन-फानन में ओयल ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
अलीगंज चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवपुरी के मजरा रायपुर निवासी शिवांशू (18) का खेत गांव से कुछ दूरी पर स्थित है, जहां सोमवार सुबह पानी की नाली को लेकर शिवांशू और शशांक के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बड़ा की शशांक ने घर से अवैध देसी असलहा ले जाकर खेत में धान लगाने की तैयारी कर रहे शिवांशू पर पीछे से गोली दाग दी। जिससे लहूलुहान शिवांशू खेत से घर की ओर भागा। घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही वह गिर गया। जिसे देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए।
परिजनों ने आनन-फानन में घायल शिवांशू को ओयल ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है, हालत गंभीर बताई गई है। इधर आरोपी शशांक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अलीगंज चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
