रामपुर: पटवाई में अवैध मस्जिद, मजार और थाने की दीवार पर चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार तड़के पटवाई में पीडब्ल्यूडी की जगह पर बनी मस्जिद, मजार और थाने की दीवार को जेसीबी से गिरवा दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा। लोग सोते रहे और जेसीबी निर्माण को गिराती रही।

सात दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने मस्जिद, मजार और थाने की दीवार अवैध होने के कारण इसको चिन्हित किया था। मंगलवार तड़के  पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पांच जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। उसके बाद निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। एक घंटे में सब कुछ जमींदोज हो गया। बताया जाता है कि इसमें थाने का मुख्य गेट और सात दुकानें भी इस कार्रवाई की जद में आईं हैं।

संबंधित समाचार