लखीमपुर खीरी: जमुनहा में बाघ ने दी दस्तक...पगचिन्ह मिलने से फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिझौली, अमृत विचार। जमुनहा में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। खेतों में काम करने पहुंचे मज़दूरों ने बाघ के पगचिह्न देखे। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पगचिह्न का मुआयना किया।

सोमवार को सुबह गोला कोतवाली व गोला रेंज की रजानगर बीट के गांव जमुनहा के पास बाघ ने दस्तक दी। सुबह मजदूरों को खेत के आसपास बाघ के पगचिह्न मिले। ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा, पंकज यादव की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा अंकित बाबू, अफजल गामा ने अपनी टीम के साथ मौका मुआयना कर पगचिह्न देखे।

वन दरोगा अंकित बाबू ने बताया कि पगचिह्न तो बाघ के ही हैं। सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। मौके पर नवल, अभय, पंकज यादव, रामकिशोर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वन क्षेत्राधिकारी गोला रेंज संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि जमुनहा में मौके पर टीम को भेजा था। वन दरोगा अंकित बाबू ने बताया है कि बाघ इधर से निकल कर गया है। ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है, टीम भी निगरानी में रहेगी।

संबंधित समाचार