बाराबंकी में किसान की करंट से दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर परिजनों का फूटा गुस्सा, अंतिम संस्कार से किया इंकार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी: अमृत विचार। बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ी। खेत के बीच लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। परिजन किसान को सीएचसी लेकर गए पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मीरपुर मजरे गाजीपुर में मंगलवार को हुई।

बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई गई

 गांव का रहने वाला जयप्रकाश 45 पुत्र रामदास मंगलवार की सुबह अपने खेत में धान की बेरन लगाने गया था। वह जैसे ही खेत में दाखिल हुआ कि खेत के बीच लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। आस पास मौजूद लोग उसे बचाने दौड़े तब तक वह जमीन पर गिर गया। किसी तरह बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई गई तब जाकर परिजनों व ग्रामीणों ने जयप्रकाश को उठाकर सीएचसी मथुरानगर पहुंचाया। वहां पर डाक्टरों ेने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया

उधर पोस्टमार्टम गृह में मौजूद परिजनों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और किसी के सदस्य को रोजगार दिया जाए, वरना शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस बारे में विद्युत वितरण खंड रामसनेहीघाट के अधिशाषी अभियंता से संपर्क का प्रयास किया गया पर उनका जवाब नहीं मिला। वहीं उपखंड अधिकारी विद्युत सर्वेश कुमार ने बताया कि उन्हे घटना की जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
ये भी पढ़े : बाराबंकी: दोस्त के मासूम भतीजे का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड, केस दर्ज

संबंधित समाचार