रामपुर: मिलक में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना...14 लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। मिलक में चोर तीन घरों को निशाना बनाकर करीब 14 लाख का माल समेट कर ले गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिलक के गांव धर्मपुरा निवासी अनीस अहमद परिवार के साथ सो रहा था कि चोर दीवार फांदकर दाखिल हुए। चोरों ने घर में रखें संदूक और अलमारी के ताले तोड़े। उनके अंदर रखे पांच तोले के सोने के जेवर, ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवरों के साथ घर में रखे सात लाख रुपये चोरी कर ले गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गांव में सेलर चलाता है। मकान निर्माण के लिए सात लाख नकद घर में रखा हुआ था। चोर जेवरात के साथ उसे भी चोरी करके ले गए। इसके बाद चोर गांव निवासी अली हसन के मकान में दीवार कूद कर घुस गए। घर में रखे चांदी की पायल सहित 20 हजार रुपये ले गए। इसके बाद चोर पास में ही छोटे के घर में घुस गए जहां से अलमारी में रखे साढ़े पांच हजार रुपये और पचास हजार रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। वहीं गांव निवासी जहीर अहमद का परिवार कारचोब का काम करता है। 

सोमवार की रात्रि चोर उसके मकान की दीवार में नकब लगाकर कमरे में घुस गए और 15 तोले चांदी के जेवर, एक सोने की चेन और दो हजार नकद चोरी कर ले गए। वहीं घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और खुलासे में लग गई। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की। 

पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। नगर में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन मामले में पुलिस सिर्फ तहरीर लेकर जांच करने की बात कहकर मामला ठंडे बस्ते में डाल देती है। इससे क्षेत्र के लोगों में खौफ है। वहीं चोर बेखौफ होकर लगातार  घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

संबंधित समाचार