बदायूं: बिजली कटौती से हाहाकार ! ब्लड टेस्ट कराने को मरीज परेशान...लैब भी पड़ी रही बंद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बिजली कटौती से मचे हाहाकार के बीच जिला अस्पताल में भी दोपहर में एक घंटे तक बिजली गुल रही। इससे ब्लड टेस्ट कराने को रजिस्ट्रेशन कराने वाले धूप में जमीन पर बैठे रहे। मरीजों ने कहा कि काउंटर बंद है। यहां आकर दुर्गति हो रही है। एक्सरे मशीन भी बंद रही।

पिछले कई दिन से जिले में बिजली व्यवस्था पूरी तरह फेल है। दो से चार घंटे की कटौती हर दिन हो रही है। इस समय भारी गर्मी और उमस में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ऐसे में भरी दोपहरी में बिजली गुल होना बहुत बड़ी समस्या है।

शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रही। इनमें सबसे अधिक भीड़ ब्लड टेस्ट कराने वालों की थी। ब्लड टेस्ट कराने को मरीज सुबह नौ बजे से लाइन में लग गए। कुछ देर तक ब्लड टेस्ट कराने को रजिस्ट्रेशन किए गए। लेकिन सुबह 11 बजे जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गयी। जिससे सभी काम रुक गए। बिजली गुल होने पर पैथोलॉजी लैब के आगे लाइन में लगे मरीज धूप में तपते रहे। कई लोग परेशान होकर वहीं पर बैठ गए । सैकड़ों मरीज रजिस्ट्रेशन कराने को लाइन में लगे थे। बिजली जाते ही मरीजों ने हंगामा किया। जिस पर बताया गया कि बिजली आने पर रजिस्ट्रेशन किए जाएं।। दोपहर लगभग 12 बजे बिजली सप्लाई शुरू हुई। तब मरीजों के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। बिजली गुल होने से वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी और उमस के चलते परेशान हो गये। तेज धूप और भारी गर्मी से बेहाल मरीज वार्ड से बाहर निकल गए। जो बिजली शुरू होने के बाद ही वार्ड में गए।

डाक्टर भी ओपीडी छोड़कर बाहर आए
बिजली गुल होने से ओपीडी में बैठे डॉक्टर भी परेशान हो गए। कई डाक्टर ओपीडी छोड़ कर बाहर चले गए। इसी तरह नेत्र विभाग में एक घंटे तक अंधकार बना रहा। बिजली न होने से गर्मी में मरीजों और स्टाफ का बुरा हाल हो गया। नेत्र विभाग में मरीज दो कमरों में रहते हैं। एक में डाक्टर मरीजों को देखते हैं जबकि दूसरे में आंखें चेक की जाती है इसलिए दोनों कमरों में भीड़ के कारण स्टाफ भी परेशान रहा।

जनरेटर नहीं चलाए
बिजली गुल होने के बाद मरीजों ने जनरेटर चला कर एक्सरे करने को कहा तो कर्मचारियों ने साफ मना कर दिया। कहा कि ऊपर से आदेश नहीं है इसलिए जनरेटर नहीं चलेगा। बिजली आने पर ही एक्स रे किए जाएंगे। मरीजों ने कहा कि यहां पर मनमानी की जा रही है जिससे मरीजों को दिक्कत होती है। बिजली गुल होने के बाद कई मरीज वापस लौट गए।

 

संबंधित समाचार