लखनऊ में मोबाइल रजिस्टर्ड कराने के नाम पर विधवा खाते से निकाले 4.51 लाख रुपये, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: महिगवां थाना अंतर्गत मवई कला में एक पड़ोसी मोबाइल रजिस्टर्ड कराने के नाम पड़ोसी ने विधवा के खाते से 4.51 लाख रकम निकाल ली। खाते से रुपये की निकासी का मैसेज आने पर विधवा को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इसके बाद विधवा ने पड़ोसी के खिलाफ सम्बन्धित थाने मे लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक महिगवां शिवमंगल सिंह के मुताबिक, क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सुधा श्रीवास्तव के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी कोई संतान नहीं है। वह अपने सगे भतीजे प्रियांशु और हिमांशु के साथ रहती हैं। उन्होंने अपने नाम की जमीन ससुराल मवई कला में बेची थी। जिसका काफी रुपया खाते में पड़ा था। कुछ काम से मायके गई थी। ससुराल के मकान का पड़ोसी सचिन कुमार अलग-अलग बैंक में मोबाइल रजिस्टर्ड और एफडी कराने के बहाने से गोपनीय जानकारी हासिल की।

इसके बाद खाते में जमा 4,51,000 रुपये आरटीजीएस करा लिया। कुछ रुपये उसने नकदी भी ली थी। जब जानकारी हुई तो रकम वापस मांगा, इस पर वह टालमटोल करने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल, जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : जमीन के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 8.80 लाख रुपये, प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार