बाराबंकी में देर रात ट्रेन डिरेल होने की सूचना, मची अफरा-तफरी, निकली मॉक ड्रिल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी: अमृत विचार। बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात एक ट्रेन के डिरेल होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, बरेली से बनारस जा रही सफदरगंज-रसौली के बीच ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना की सूचना पर प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। जिले के दोनों अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम और तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई।

जिले के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल पड़े। हलाकि, हालात को गंभीर मानते हुए राहत-बचाव कार्य की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं। वहीं जब मौके पर पहुंचकर जब जांच की गई तो सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि रेलवे विभाग की पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल थी।

जिसकी सूचना सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर की ओर से दी गई थी जिसके आधार पर प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। करीब एक घंटे तक यह भ्रम बना रहा कि कोई बड़ा रेल हादसा हुआ है। बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि यह आपात स्थिति में तैयारियों की जांच के लिए आयोजित मॉक ड्रिल थी तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

ड्रिल समाप्त होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि इस पूरी कवायद ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा की सूचना पर कितनी तेजी और मुस्तैदी से हरकत में आता है। रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि यह मॉक ड्रिल किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में विभागीय तैयारी और स्थानीय प्रशासन की तत्परता को जांचने के लिए की गई थी। 

ये भी पढ़े : बाराबंकी में रिमझिम बारिश से सुकून, सफाई इंतजामों की खुली कलई

संबंधित समाचार