बृजभूषण शरण सिंह ने की सपा प्रमुख की तारीफ, कहा- अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं है, मजबूरी में करते हैं...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरीफ करते हुए कहा कि वो धर्म विरोधी नहीं है। संत कबीर नगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सपा प्रमुख की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति है। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की प्रशंसा करते थे, श्री कृष्ण के वंशज है। अखिलेश यादव अभी बहुत ही सुंदर मंदिर बनवाया था वो श्री कृष्ण के वंसज है।"

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, "अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते है, वो धर्म के विरोधी नहीं है, मजबूरी उनसे करवा रही है।" बता दें  बृजभूषण शरण सिंह संत कबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के चौथी पुण्यतिथि में अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। 

कथा वाचक से मारपीट गलत- बृज भूषण 

बृज भूषण शरण सिंह ने इटावा में कथा वाचक के साथ हुई मारपीट के मामले में कहा है कि कथा वाचक के साथ जो मारपीट की गई वो बहुत गलत है। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि कथा कहने का अधिकार सभी को है जो लोग शूद्र होने के नाते कथा वाचक की आलोचना करते हैं, उनको वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से जिस प्रकार जाति की राजनीति हो रही किसी जाति विशेष को अपमानित करने का काम हो रहा है। यह भी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेः Monsoon in UP: यूपी में मानसून की जोरदार वापसी, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

संबंधित समाचार